पाकिस्तान छोड़ेगा 365 भारतीय कैदी
इस्लामाबाद | एजेंसी: भारत-पाकिस्तान के बीच बेहद तनावपूर्ण रिश्तों को सुधारने के लिहाज से पाकिस्तान ने 365 भारतीय कैदियों को मुक्त करने का फैसला लिया है. पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि मुक्त किए जाने वाले कैदियों में 340 मछुआरे तथा नावों का संचालन करने वाले 25 अन्य सदस्य शामिल हैं.
इन सभी भारतीय कैदियों ने अपनी कैद पूरी कर ली है, इसलिए उन्हें शनिवार को वाघा सीमा के रास्ते भारत वापस भेजा जाएगा.
पाकिस्तानी प्राधिकरण ने भारतीय अधिकारियों को भारतीय कैदियों को मुक्त किए जाने के अपने फैसले के बारे में पहले ही बता दिया है. अधिकारियों ने बताया कि इन कैदियों में आठ किशोर भी शामिल हैं, जो कराची के युवा अपराधी औद्योगिक स्कूल में बंद हैं.
पाकिस्तान द्वारा भारतीय कैदियों को मुक्त करने का निर्णय ऐसे समय में आया है, जब सीमा पर गोलीबारी के चलते परमाणु शक्ति संपन्न दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ चुका है.
दोनों देशों के बीच सामुद्रिक सीमा तय न होने के कारण भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के मछुआरों को अक्सर गिरफ्तार करते रहते हैं. इससे पहले दोनों देशों ने इस मुद्दे पर कई चरणों में बातचीत की थी, लेकिन किसी समाधान तक नहीं पहुंचा जा सका.