देश विदेश

बाचा खान यूनिवर्सिटी में कत्लेआम

पेशावर | समाचार डेस्क: पाकिस्तान के बाचा खान यूनिवर्सिटी पर आतंकियों ने हमला कर दिया है. समाचार पत्र डॉन की खबरों के अनुसार अब तक 21 लोग मारे गये तथा 50 से 60 घायल हुये हैं. मृतकों तथा घायलों की संख्या में इज़ाफा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. पाकिस्तान के सेना सूत्रों के अनुसार अब तक 4 बंदूकधारी मारे गये हैं.

सुरक्षा बलों के सूत्रों के हवाले से खबर है कि आतंकवादियों की संख्या 8-10 है. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में स्थित विश्वविद्यालय में बुधवार को आतंकवादी हमला हुआ. समाचार पत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र के चरसद्दा शहर के बाचा खान विश्वविद्यालय परिसर के भीतर भारी गोलीबारी हुई. कई लोगों ने विस्फोटों की आवाज भी सुनी.

इससे पहले सरकारी टेलीविजन चैनल पीटीवी ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया है कि तीन बंदूकधारियों ने विश्वविद्यालय परिसर में घुस कर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.

रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों के जवान बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.

विश्वविद्यालय परिसर के भीतर फंसी एक महिला ने समाचार-पत्र ‘डॉन’ के संवाददाता को बताया कि गोलीबारी जारी है. उन्होंने मदद की अपील की.

अप-डेट….

एक प्रत्यक्षदर्शी छात्र ने द डॉन के बताया कि आतंकियों के पास एके-47 गन है तथा उन्होंने सेना के समान जैकेट पहन रखा है.

error: Content is protected !!