देश विदेश

तालिबान का धनदाता ढेर

इस्लामाबाद | समाचार डेस्क: तालिबान के खिलाफ पाक सेना को बड़ी कामयाबी मिली है जिसमें उन्होंने तालिबान के आर्थिक स्त्रोत को बंद कर दिया है. पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वा में एक सैन्य अभियान में मंगलवार को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को धन मुहैया कराने वाला एक शीर्ष आतंकवादी मारा गया. डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि बलखत राज आतंकवादी संगठन को खबर पख्तूनख्वा के बनेर जिले और कराची में आतंकवादी गतिविधि के लिए धन मुहैया कराया था.

सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में गुप्तचरों का जाल बिछा रखा है, जिसके तहत कई महत्वपूर्ण आतंकवादियों की घेराबंदी की गई.

आतंकवादी हमलों से बचाव सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तानी सेना ने दिसंबर 2014 में गुप्तचरी के आधार पर आतंकवादी ठिकानों पर अभियान चलाने का फैसला लिया.

इस आशय का फैसला पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय में सेनाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई थी.

error: Content is protected !!