पाकिस्तान में पोलियो के 3 नए मामले
इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान में पोलियो के तीन नए मामले सामाने आए हैं. समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट के मुताबिक, इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान ने बुधवार को पोलियो के तीन नए मामलों की पुष्टि की, जिनमें से दो बच्चे खबर एजेंसी से और एक वजीरिस्तान से है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, पाकिस्तान में इस साल पोलियो के कुल 122 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
तालिबान ने जून 2012 में उत्तरी वजीरिस्तान में पोलियो टीकाकरण पर रोक लगा दी थी.
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि 100 फीसदी टीकाकरण होने पर ही पाकिस्तान के कबायली इलाकों से इस वायरस का सफाया हो सकता है.