देश विदेश

पाकिस्तान में भारी बारिश से 115 मरे

इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश के कारण अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 115 लोगों की मौत हो गई है. मीडिया रपट से शनिवार को यह जानकारी मिली. डॉन ऑनलाइन की रपट के मुताबिक, लगभग पूरा लाहौर बारिश के पानी में डूबा हुआ है.

पाकिस्तान के मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के लिए जिम्मेदार कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हुआ है और यह भारत की तरफ बढ़ चला है.

हालांकि, विभाग ने बारिश का दौर खत्म होने के पहले झेलम, चेनाब, रावी और सतलज नदियों के ऊपर मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही रावलपिंडी, गुजरांवाला और लाहौर में भी मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है.

देश के विभिन्न भागों से आई रपटों में चेनाब, झेलम नदी तथा नालों में आए उफान से संपत्ति, मवेशियों और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा है कि पूरे देश के कई शहरों में 130 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!