देश विदेश

पाकिस्तानी सरकार और तालिबान के बीच बैठक

इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने देश के उत्तरी क्षेत्र में शांति बहाल करने के प्रयास के तहत बुधवार को सरकार और तालिबान समितियों की संयुक्त बैठक बुलाई. बैठक में संवाद प्रक्रिया में प्रगति और भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा होगी.

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा 16 अप्रैल को 40 दिवसीय संघर्ष विराम के अंत की घोषणा के बाद सरकारी समितियों और तालिबान के बीच यह पहली बैठक है.

टीटीपी प्रवक्ता शहीदुल्ला शाहिद ने एक बयान में कहा कि सरकार ने तालिबान के संघर्ष विराम की कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं दी और इस अविध में जेल में कैद उनके 50 सदस्य मारे गए.

शाहिद ने बताया कि संघर्ष विराम खत्म करने का फैसला तालिबान शूरा का था.

शाहिद ने बताया कि संघर्ष विराम खत्म होने के बावजूद सरकार के साथ संवाद प्रक्रिया जारी रहेगी.

टीटीपी ने सरकार से वार्ता के दौरान एक मार्च को एक महीने के युद्धविराम की घोषणा की थी. बाद में युद्धविराम की तारीख 10 दिन आगे बढ़ाकर 10 अप्रैल कर दी गई थी.

error: Content is protected !!