पाकिस्तानी खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान: शोएब
कराची: पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर के अनुसार पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों के हालिया बुरे प्रदर्शन के पीछे का कारण उनका लगातार मानसिक रूप से परेशान रहना है. शोएब ने कहा कि अधिकतर खिलाड़ी मैदान पर अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर पा रहे हैं? क्योंकि उनके मन में कई तरह के डर हैं.
शोएब के अनुसार अख्तर पाकिस्तान क्रिकेट ‘अंधकार युग’ से गुजर रहा है. उनके अनुसार इन सब के लिए मुख्यतः खराब कोचिंग जिम्मेदार है. पाकिस्तानी टीम को नए कोच की जरूरत है जो खिलाड़ियों में एकता बनाए रखे और उनका मनोबल बढ़ाए
रावलपिंडी एक्सप्रेस के रूप में पहचाने जाने वाले शोएब कहते हैं कोच का काम केवल खिलाड़ियों को बेहतर खेलने की टिप्स दे बल्कि उसे खिलाड़ियों के मन का डर हटाने और मनोबल बढ़ाने पर भी ध्यान देना होता है.
शोएब अख्तर ने नए कोच के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी का नाम भी सुझाया है. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम चैंपियेंस ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है जिसके बाद पाकिस्तान में उसकी कड़ी आलोचना हो रही है.