अलग-अलग मुठभेड़ में 15 आतंकवादी ढेर
इस्लाबाद | एजेंसी: मंगलवार को पाकिस्तानी सुरक्षी बलों ने 15 आतंकी मार गिराये. पाक समाचारों के हवाले से खबर है कि इन 15 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने अलग-अलग मुठभेड़ो में मारा है. पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि उत्तर वजीरिस्तान की मीर अली तहसील में पांच आतंकवादी मारे गए.
अधिकारियों ने बताया कि अन्य 10 आतंकवादी खबर एजेंसी के मेराबन कोकी खेल इलाके में मारे गए. इस इलाके में आतंकवादियों के चार ठिकाने भी ध्वस्त कर दिए गए.
कराची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए एक हमले के एक सप्ताह बाद पाकिस्तानी सेना ने उत्तर वजीरिस्तान इलाके के कबायली क्षेत्रों में ‘जर्ब-ए-अज्ब’ अभियान शुरू किया है.
खबर के मुताबिक, अभियान में अब तक 300 से ज्यादा आतंकवादी मारे जा चुके हैं और बहुत से ठिकाने ध्वस्त किए गए हैं.
सेना का अभियान शुरू होने के बाद उत्तर वजीरिस्तान के कम से कम 4,30,000 लोग भागकर पाकिस्तान के अन्य निकटवर्ती स्थानों और पड़ोसी देश अफगानिस्तान में शरण लिए हुए हैं.