पाकिस्तान में 6000 संदिग्ध आतंकवादी!
इस्लामाबाद | एजेंसी: दुनिया भर में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा आतंकवादी रहते हैं? पाकिस्तान के ही ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक पाक सरकार ने 6,777 संदिग्ध आतंकवादियों को हिरासत में लेने का फैसला किया है. इससे सवाल उठता है कि पाकिस्तान की सरकार इतने दिनों तक क्या कर रही थी. उल्लेखनीय है पेशावर के सैन्य स्कूल में तालिबान के आतंकवादियों के हमले में 132 बच्चे मारे गये थे. उसके बाद से ही पाक सरकार ने आतंकवादियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. इसे कहते हैं ” बोया पेड़ बबूल का, तो आम कहां से होये”. पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने देशभर में 6,000 से अधिक संदिग्ध आतंकवादियों को हिरासत में लेने का फैसला किया है. इसके लिए सूची तैयार की जा रही है. ‘जियो न्यूज’ के अनुसार, मंत्रालय ने सभी चार प्रांतों तथा इस्लामाबाद प्रशासन से 6,777 संदिग्ध आतंकवादियों को हिरासत में लेने का आदेश दिया है. इनमें से अधिकांश प्रतिबंधित संगठनों से ताल्लुक रखते हैं.
संदिग्धों को एहतियात के तौर पर हिरासत में लेने की बात कही जा रही है.
कुल संदिग्ध आतंकवादियों में से 1000 सिंध, 4000 से अधिक खबर पख्तूनख्वा, 338 बलूचिस्तान, 1416 पंजाब और 23 इस्लामाबाद से हैं. ‘जियो न्यूज’ की खबरों से जाहिर है कि पाकिस्तान, आतंकवाद की धरती है जहां पर उनका जन्म होता है.