पाकिस्तान: आत्मघाती हमले में 6 मरे
इस्लामाबाद | समाचार डेस्क: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके खबर एजेंसी में मंगलवार को एक सरकारी कार्यालय के बाहर हुए एक आत्मघाती हमले में छह व्यक्ति मारे गए. इसके अलावा 50 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए हैं. ‘डॉन’ की रपट के अनुसार, असिसटेंट पॉलिटिकल एजेंट शहाब अली शाह ने कहा कि आत्मघाती हमलावर खबर एजेंसी की राजधानी जमरुद में स्थित उनके दफ्तर में घुसना चाहता था, लेकिन कबायली पुलिस खासदार फोर्स द्वारा प्रवेश द्वार पर ही रोके जाने पर उसने खुद को वहीं उड़ा दिया.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, शहाब अली शाह जैसे ही एक अस्पताल जाने के लिए अपने कार्यालय से निकले हमलावर ने उन्हें निशाना बनाया.
‘अब तक न्यूज’ के अनुसार, इस हमले में एक कबायली पुलिसकर्मी सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी चार घायलों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.
गंभीर रूप से घायल 46 लोगों को पास के पेशावर शहर में स्थित हयाताबाद मेडिकल कांप्लेक्स में रेफर कर दिया गया है, जबकि बाकी घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शहाब अली ने कहा कि घायलों में 16 कबायली पुलिसकर्मी शामिल हैं.
फिलहाल किसी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की घेरेबंदी कर ली है और इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है.