पाकिस्तान में लू से 17 की मौत
इस्लामाबाद | एजेंसी: सिंध प्रांत के सेहवान कस्बे में बीते दो दिनों में हजरत लाल शाहबाज कलंदर के 763वें उर्स के दौरान लू लगने से 17 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. ‘जियो टीवी’ की रविवार की रपट के अनुसार, सिंध प्रांत के जमशोरो जिले के एक कस्बे में शनिवार को पारा 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचने से 10 लोगों की मौत हो गई. झुलसाने वाली गर्मी के बावजूद रविवार को उर्स के दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं का सेहवान में सूफी संत की दरगाह पर उमड़ना जारी रहा.
आयोजकों से मिली हालिया रिपोर्ट के अनुसार, सेहवान कस्बे में पारा 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के चलते सात और लोगों की मौत हो गई.
हालिया मौतों के बाद जानलेवा गर्मी से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है.
हर साल पूरे पाकिस्तान विशेषकर सिंध एवं पंजाब प्रांत से पांच लाख से अधिक श्रद्धालु हजरत लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह पहुंचते हैं.