पाकिस्तान: 13 आतंकवादी ढेर
इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में फ्रंटियर कॉर्प्स और आतंकवादियों के बीच चली गोलीबारी में मंगलवार को 13 आतंकवादी मारे गए. एफसी के प्रवक्ता खान वासे ने बताया कि सुरक्षा बलों ने अवरान जिले के मशाकी तहसील के विभिन्न इलाकों में अभियान शुरू किया था, जिस दौरान मुठभेड़ हुई.
इसके बाद 13 आतंकवादी मारे गए. वासे ने कहा, “इस कार्रवाई में इसके कुछ मुख्य कमांडर भी मारे गए हैं.”
सुरक्षा बलों ने उनसे हथियार भी बरामद किए हैं.
एफसी प्रवक्ता ने कहा कि एफसी का एक जवान की मौत हो गई और दो सुरक्षाकर्मी घायल भी हो गए.
16 दिसंबर, 2014 को आतंकवाद के खिलाफ जारी किए नेशनल एक्शन प्लान के बाद सुरक्षा बलों ने क्वेटा तथा बलूचिस्तान के अन्य हिस्से में अपने अभियान तेज कर दिए हैं.