PAK मंत्री ने कहा- दाल महंगी तो मुर्गा खाओ
इस्लामाबाद | समाचार डेस्क: एक बार एक महारानी ने बड़े भोलेपन से अपनी जनता को कहा था ब्रेड नहीं है तो केक खाओ. ठीक उसी की तर्ज पर पाकिस्तान के वित्तमंत्री ने अपने विपक्ष से कहा है कि दाल महंगी है तो मुर्गा खाओ. गौरतलब है कि पाकिस्तान में दाल 260 रुपये तथा मुर्गा 200 रुपये किलो मिलता है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने शनिवार को विपक्षी सदस्यों से कहा, “अपने मतदाताओं से मुर्गा खाने को कहिए अगर वे कहते हैं कि दाल की कीमत 260 रुपये प्रति किलोग्राम है.”
पाकिस्तान के एक अंग्रेजी दैनिक ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ ने मंत्री के हवाले से रविवार को कहा, “मुर्गा 200 रुपये प्रति किलोग्राम उपलब्ध है.”
विपक्ष ने दालों की बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठाया था.
डार ने कहा कि वर्तमान सरकार ने राजकोषीय घाटा 8.8 फीसदी से घटाकर 4.3 फसदी कर दी है.
इसके अलावा विकासात्मक खर्च दोगुना कर दिए गए हैं और सामाजिक सुरक्षा पर तीन गुना खर्च बढ़ा दिए हैं.
डार ने कहा, “हम ऋण पर निर्भरता कम करने की कोशिश कर रहे हैं.”