ताज़ा खबरदेश विदेश

37 साल की पाएटोंगटार्न चिनावाट बनी थाईलैंड की पीएम

नई दिल्ली | डेस्क: 37 साल की पाएटोंगटार्न चिनावाट को थाइलैंड की प्रधानमंत्री बनाया गया है. वे सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं.

चिनावाट थाईलैंड के पूर्व नेता और उद्योगपति टाकसिन की बेटी हैं.

वह दक्षिण पूर्व एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की देखरेख के लिए भी जिम्मेदार होंगी.

उनके परिवार के चार लोग पहले भी प्रधानमंत्री पद पर रह चुके हैं.

इनमें चिनावाट के पिता टाकसिन और चाची यिंगलक सहित तीन और लोग शामिल हैं.

पाएटोंगटार्न चिनावाट और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीथा टाविसिन, दोनों ही फउ थाई पार्टी के हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीथा टाविसिन को संवैधानिक कोर्ट से से बर्ख़ास्त कर दिया गया था.

जिसके बाद चिनावट को इस पद के लिए चुना गया.

थाईलैंड की संसद ने चिनावाट को शुक्रवार को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना है.

प्रतिनिधि सभा ने शुक्रवार को फू थाई पार्टी की नेता पाएटोंगटार्न चिनावाट को थाईलैंड के 31वें प्रधानमंत्री के रूप में चुना.

उनके पक्ष में 319 वोट पड़े, 145 वोट उसके खिलाफ पड़े और 27 लोगों ने वोट नहीं डाला.

शुक्रवार की सुबह जब संसद के अध्यक्ष वान मुहम्मद नूर माथा ने सदन की बैठक सुबह 10 बजे शुरू की, तो पाएटोंगटार्न का नाम प्रस्तावित किया गया.

हालांकि उस वक्त वो संसद में उपस्थित नहीं थीं.

इससे पहले भी थाइलैंड में, आंटी यिंगलुक महिला प्रधानमंत्री रह चुकी हैं.

error: Content is protected !!