पेस-स्टेपानेक अमरीकी ओपन के फाइनल में
न्यूयॉर्क | एजेंसी: भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने अपने जोड़ीदार चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक के साथ ब्रायन बंधुओं माइक और बॉब ब्रायन की जोड़ी को हरा कर अमेरिकी ओपन के पुरुषों के डबल्स प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा को हालांकि, हार का मुंह देखना पड़ा है.
पेस और स्टेपानेक की जोड़ी लगातार दूसरी बार अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंची है. पिछले साल फाइनल में ब्रायन बंधुओं ने उन्हें मात दी थी. इन दोनों ने अमेरिका के ब्रायन बंधुओं को फ्लशिंग मेडॉज में 6-3, 3-6,6-4 से मात दी है.
इधर, सानिया और उनकी चीनी जोड़ीदार जी जेंग महिला डब्ल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलियाई जोड़ीदार एश्ले बार्टी और कैसे डेलाक्वा के हाथों सीधे सेटों में 2-6, 2-6 से हार गईं.
पेस अपने आठवें ग्रैंड स्लैम पुरुष डब्ल्स खिताब से कुछ कदम की दूरी पर हैं और वह फाइनल में अपने जोड़ीदार स्टेपानेक के साथ आस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया और ब्राजील के ब्रुनो सोअर्स की जोड़ी के खिलाफ उतरेंगे.