ख़बर ख़ासताज़ा खबर

धान खरीदी बंद, बैरंग लौटे किसान

अंबागढ़ चौकी|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला के 9 खरीदी केन्द्रों में धान का उठाव नहीं होने से धान खरीदी बंद है.

इन केन्द्रों में मोहला ब्लॉक के चार, अंबागढ़ चौकी के 3 और मानपुर विकासखंड के 2 उपार्जन केन्द्रों में खरीदी बंद है.

बार-बार खरीदी बंद होने से यहां के किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धान बेचने आए किसानों को बैरंग लौटना पड़ रहा है.

यहां के किसानों का कहना है कि इसी तरह से अगर खरीदी बार-बार बंद होती रही तो जिले के हजारों किसान शासन के धान खरीदी की तय समय सीमा तक धान नहीं बेच पाएंगे.

बताया गया कि जिले के अधिकांश सोसायटियों में धान का उठाव नहीं होने से खरीदी व्यवस्था गड़बड़ा गई है.

सोसायटियों में जगह नहीं होने की वजह से खरीदी प्रभावित हो रही है. मजबूरी में समिति प्रबंधकों को खरीदी बंद करना पड़ रहा है.

खरीदी बंद होने से किसान भी आक्रोशित हो रहे हैं और उपार्जन केन्द्रों में विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है.

इस संबंध में मोहला एसडीएम डॉ. हेमेन्द्र मूआर्य का कहना है कि धान उठाव की व्यवस्थाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. केन्द्रों से धान का उठाव शुरू हो गया है. शीघ्र ही धान का उठाव कर लिया जाएगा. इसके बाद अब जगह के अभाव में कोई भी उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी बंद नहीं होगी.

रेंगाकठेरा में सिर्फ 16 दिन हुई खरीदी

जिले के मोहला ब्लॉक के चार खरीदी केन्द्र गोटाटोला, भोजटोला, एकटकन्हार और सोमाटोला में धान खरीदी बंद है.

इसी तरह जिले के अंबागढ़ चौकी विकासखंड के विचारपुर, रेंगाकठेरा व परसाटोल उपार्जन केन्द्रों में भी खरीदी बंद रही.

इन केन्द्रों में धान का उठाव नहीं होने से धान तौलने तक के लिए जगह नहीं है.

यहां किसान सोमवार-मंगलवार को धान बेचने धान लेकर पहुंच गए थे, लेकिन खरीदी बंद होने की वजह से उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ा.

बताया गया कि जिले के मोहला ब्लॉक के रेंगाकठेरा खरीदी केन्द्र में सबसे ज्यादा अव्यवस्था का आलम है.

धान खरीदी शुरू होने के बाद से यहां गिनती के दिनों में ही खरीदी हुई है. 14 नवंबर से प्रारंभ हुई धान खरीदी में से अब तक यहां मात्र 16 ही धान खरीदी हुई है.

बाकी दिनों में केन्द्र में जगह के अभाव के चलते धान खरीदी नहीं हुई है.

रेंगाकठेरा के प्रबंधक रहमततुल्ला कुरैशी ने बताया कि यहां जगह कम है. जगह की समस्या के चलते यहां अब तक मात्र 16 दिन ही खरीदी हुई है.

मानपुर विकासखंड के भर्रीटोला व मुरारगोट खरीदी केन्द्र में भी खरीदी बंद है. इन केन्द्रों में मारी मात्रा में धान जाम है.

गोटाटोल में 63 हजार क्विंटल धान जाम

मोहला ब्लॉक के सबसे बड़े केन्द्र गोटाटोला में कुल 74 हजार 797 क्विंटल धान की खरीदी हुई है. जबकि यहां मात्र 11 हजार 944 क्विंटल धान का उठाव हुआ है.

इस केन्द्र में अब 62 हजार 857 क्विंटल धान जाम पड़ा हुआ है. केन्द्र में जगह के अभाव के चलते खरीदी सोमवार को बंद कर दी गई.

इसी तरह सोमाटेल खरीदी केन्द्र में 37 हजार 380 क्विंटल खरीदी हुई है. जबकि उठाव मात्र 4 हजार 475 क्विंटल हुआ है.

मोहला ब्लॉक के भोजटोला केन्द्र में 53 हजार 867 क्विंटल खरीदी हुई है. जबकि उठाव मात्र 5 हजार 740 क्विंटल हुआ है.

मोहला ब्लॉक के एकटकन्हार केन्द्र में 36 हजार 283 क्विंटल खरीदी हुई है. लेकिन यहां पर परिवहन मात्र 12 सौ क्विंटल हुआ है.

जिले के मानपुर ब्लॉक के सबसे बड़े उपार्जन केन्द्र भर्रीटोला में कुल खरीदी 90 हजार 664 क्विंटल हुई है. जबकि उठाव मात्र 16 हजार 206 क्विंटल हुआ है.

मानपुर के एक अन्य केन्द्र मुरारगोटा में खरीदी 18 हजार 537 क्विंटल हुई है. जबकि यहां एक दाना धान का उठाव नहीं हुआ है.

error: Content is protected !!