विपक्ष गरीब विरोधी : राहुल
चित्तौड़गढ़ | एजेंसी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह “गरीब विरोधी” है. राहुल गांधी ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हमारी सोच और विपक्ष की सोच में एक बड़ा अंतर है. हमारा कहना है कि यह देश अमीर और गरीब, किसान और जनजातियों, सभी का है. विपक्ष आधारभूत ढांचा, हवाईअड्डों और सड़कों के निर्माण के बारे में बात करता है लेकिन वह गरीबों की बात नहीं करते.”
उन्होंने कहा, “वे सोचते हैं कि सड़कों, रेल लाइनों और हवाईअड्डों के विकास से देश को बदल देंगे. हम भी आधारभूत ढांचे का विकास चाहते हैं लेकिन यह भी चाहते हैं कि गरीब इस विकास का हिस्सा बनें.”
राहुल गांधी ने दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के महत्व को बताया और रेखांकित किया कि यह कैसे लोगों को लाभ पहुंचाएगा.
उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि उनके पिता और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने जब कंप्यूटरीकरण के बारे में बात की थी तो विपक्ष इसके खिलाफ था. लेकिन अब कंप्यूटर दैनिक कामकाज का हिस्सा बन गया है.