ऑनलाइन खरीदारी 85 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली | एजेंसी: ऑनलाइन खरीदारी का चलन भारत में बढ़ता ही जा रहा है. वर्ष 2013 में 2012 की 8.5 अरब डॉलर की खरीदारी के मुकाबले 85 फीसदी अधिक ऑनलाइन खरीदारी हुई. यह जानकारी सोमवार को जारी एक रिपोर्ट से मिली.
उद्योग संघ एसोचैम द्वारा जारी रिपोर्ट ‘2013 में ऑनलाइन शॉपिंग की समीक्षा और परिदृश्य’ के मुताबिक देश का ई-कॉमर्स बाजार 2009 में 2.5 अरब डॉलर था. 2011 में यह 6.3 अरब डॉलर हो गया, 2012 में 8.5 अरब डॉलर हो गया और 2013 में 16 अरब डॉलर हो गया.
वर्ष 2023 तक ऑनलाइन खरीदारी के बढ़कर 56 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है. यह आंकड़ा कुल खुदरा बाजार का 6.5 फीसदी है.
एसोचैम के महासचिव डी.एस. रावत ने कहा, “बढ़ती महंगाई और सुस्त आर्थिक विकास दर ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते चलन को रोक पाने में असफल रहा है. बल्कि इंटरनेट के प्रसार और भुगतान के नए विकल्प के कारण ई-कॉमर्स उद्योग को बढ़ावा ही मिला है.”
सर्वेक्षण में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू, अहमदाबाद और कोलकाता में 3,500 से अधिक कारोबारियों और संगठित रिटेलरों से आंकड़े जुटाए गए.
सर्वेक्षण के मुताबिक ऑनलाइन में मुंबई अव्वल रहा. इसके बाद दिल्ली और कोलकाता रहे. महानगरों में लोगों को होम डिलीवरी जैसे विकल्प उपलब्ध हैं, जिससे समय बचता है, यहीं नहीं पूरे दिन और रात भुगतान की सुविधा मिलने के कारण इन शहरों में ऑनलाइन खरीदारी को बढ़ावा मिलता है.