प्रसंगवश

ये प्याज हमको दे दे ठाकुर!

लखनऊ | एजेंसी: गब्बर सिंह ने कहा ये प्याज मुझे दे दो ठाकुर, ठाकुर ने कहा नहीं. साइबर संसार में इस समय प्याज सुर्खियों में है. फेसबुक, ट्विटर और व्हॉट्सएप पर 80 रुपये किलो बिकने वाले प्याज से संबंधित ऐसे संदेश और चुटकुले खूब शेयर किए जा रहे हैं :

खबर :
अभी-अभी एडमिन के घर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. प्याज का परांठा और पकौड़ी खाने पर एडमिन को गिरफ्तार किया गया है. घर से दो किलो प्याज भी बरामद हुआ है. उन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. पता किया जा रहा है कि एडमिन के पास इतना प्याज आखिर आया कहां से?

चुटकुला :
युवक : मैं आपकी लड़की से शादी करना चाहता हूं.

लड़की का पिता : क्या करते हो..?

युवक : जी, खेती…

लड़की का पिता : इस जमाने में खेती..? भागो यहां से! यह शादी नहीं हो सकती.

युवक : अंकल! प्याज की खेती करता हूं..

लड़की का पिता : अच्छा-अच्छा..दामाद जी! अगले महीने की दो तारीख शादी के लिए कैसी रहेगी..?

कुछ डायलॉग :
-ये प्याज मुझे दे दे ठाकुर!

-चल धन्नो, आज दस किलो प्याज का सवाल है!

-दाल 130 रुपये और प्याज 80 रुपये किलो. फिर कहेगा मोदी को वोट दो?

-मेरे करण, अर्जुन आएंगे और दो किलो प्याज लाएंगे.

-प्याज को खरीदना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है.

-जिनके घर प्याज के सलाद होते हैं, वह बत्ती बुझा के खाना खाते हैं.

-पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया है, सारा प्याज कानून के हवाले कर दो.

-मैं फेंके हुए पैसे नहीं उठाता, प्याज हो तो अलग बात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!