ओडिशा मतदान के चलते छत्तीसगढ़ की सीमा सील
रायगढ़ | एजेंसी: ओड़िशा में गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर जिले की पुलिस ने सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. आने-जाने वाले वाहनों की सख्त चेकिंग की जा रही है.
रायगढ़ के एसपी राहुल भगत ने बताया कि ओडिशा में मतदान को लेकर सीमा को सील कर दिया गया है. सघन जांच की जा रही है.
ओडिशा में गुरुवार को मतदान को लेकर जिले की भी पुलिस अर्लट हो गई है. ज्ञात हो कि चुनाव के चार दिन पूर्व ओडिशा के बरगढ जिले में नक्सलियों ने चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. जिसके बाद से ओडिशा पुलिस भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गई है. एसपी राहुल भगत ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए अपने-अपने सीमा क्षेत्र में जांच करने को कहा गया है.
एसपी ने कहा कि सीमा क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ा दी है. शहर के अंदर आने व बाहर जाने वाले दो व चार पहिया वाहनों की सघन जांच की जा रही है. जांच के दौरान संदेहियों पर भी नजर रखी जा रही है. खास तौर पर पुलिस सीमाओं पर नक्सलियों पर भी नजर रख रही है.