ओडिशा सड़क दुर्घटना में 21 की मौत
भुवनेश्वर: ओडिशा के रायगडा में ट्रैक्टर के पहाड़ी से नीचे पलट जाने के कारण मरने वालों की संख्या 21 हो गई है. घटना में घायल लगभग 40 लोगों का अभी इलाज चल रहा है और कम से कम 6 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. राज्य सरकार ने कहा है कि अगर जरुरी हुआ तो घायलों को बेहतर इलाज के लिये बड़े अस्पतालों की भी सेवायें ली जा सकती हैं.
गौरतलब है कि कल रायगडा के कल्याणसिंहपुर इलाके में विवाह समारोह से लौट रहा ट्रैक्टर दुर्घटनागस्त हो गया था. ट्रैक्टर में सवार लोग सीरीगुमा गांव से हीरनपाडु गांव लौट रहे थे. ट्रैक्टर में लगभग 60 लोग सवार थे. घायलों का कहना है कि ट्रैक्टर का एक टायर फट गया था, जिसके कारण ट्रैक्टर पहाड़ी से नीचे गिर गया.
इधर राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि घायलों के इलाज का पूरा खर्चा सरकार ने उठाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि अगर जरुरी हो तो घायलों का इलाज किसी बड़े अस्पताल में करवाने से भी राज्य सरकार पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने मृतकों के परिजनों को भी अंतिम संस्कार के लिये आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है.