पास-पड़ोस

पटनायक का रास्ता रोकने वाले 26 गिरफ्तार

भुवनेश्वर | एजेंसी: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मंगलवार को जिस समय अपने कार्यालय जा रहे थे, एक किसान संगठन के सदस्यों ने उनकी कार रोक दी. इस सिलसिले में कम से कम 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पटनायक अपने अवास से सचिवालय की ओर जा रहे थे. उसी समय नवनिर्माण कृषक संगठन के लगभग 30 कार्यकर्ताओं ने उनकी कार रोक दी और प्रदर्शन किया. इस कारण पटनायक को मार्ग बदलकर जाने के लि बाध्य होना पड़ा और सचिवालय में पिछले दरवाजे से प्रवेश करना पड़ा.

पुलिस उपायुक्त नितिनजीत सिंह ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन की खुफिया सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री अवास के आस-पास सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई थी. लेकिन पुलिस को यह अनुमान नहीं था कि प्रदर्शनकारी सचिवालय के निकट सड़क जाम कर देंगे.

पुलिस अधिकारी ने कहा, “वे प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस आए थे. हमने उनके नेता अक्षय कुमार सहित 26 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!