जनधन का दुरुपयोग, खातेदार को मालूम नहीं
भुवनेश्वर | समाचार डेस्क: ओडिशा के कटक जिले में जनधन खाते का उपयोग करके लाखों के पुराने नोट सफेद कर लिये गये. जबकि खातेदार को इसकी जानकारी ही नहीं है. जब खातेदार महिला अपने खाते में 200 रुपये जमा कराने पहुंची तो पता चला कि उसके खाते में 7500 रुपये हैं जो पहले मात्र 100 रुपये थे. अपने खाते का विवरण देखने पर महिला को पता चला कि उसके जनधन खाते का उपयोग करके लाखों के पुराने नोट बदले गये हैं.
मिली जानकारी के अनुसाक कटक के पद्मपुर इलाकें में ऐसी घटना घटी है. जहां जगरपुर थाना क्षेत्र में पद्मपुर के तुलसी सेल्फ हेल्प ग्रुप के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में इस हेल्प ग्रुप के जनधन खाते का उपयोग करके लाखों के कालेधन को सफेद किया गया है. इसकी जानकारी तब मिली जब ग्रुप की एक सदस्या खाते में 200 रुपये जमा कराने पहुंची.
इनमें से 13 महिलाओं के खाते में किसी ने 8 नवंबर के बाद लाखों रुपये जमा कराके निकाल लिये हैं. महिला ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की है. कटक के डीसीपी संजीव अरोरा का कहना है कि उन्हें इस बारें में पहले से ही पता है तथा इसकी जांच चल रही है. उन्होंने स्थानीय बैंक को भी उसकी सूचना दे दी है.
स्थानीय पुलिस को आशंका है कि इस गोलमाल में किसी बैंक कर्मचारी का भी हाथ हैं.