ओडिशा: जिंदल इस्पात संयंत्र की बंदी संभव
भुवनेश्वर | एजेंसी: ओडिशा में जिंदल इस्पात संयंत्र को प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने के कारण बंद करने का आदेश दिया जा सकता है. यह बात शुक्रवार को राज्य के प्रदूषण अधिकारियों ने कही.
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक दल ने पिछले वर्ष नवंबर में जाजपुर जिले के कलिंगनगर औद्योगिक परिसर में साल 2011 में चालू हुए जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) के 10 लाख टन सालाना क्षमता वाले इस्पात संयंत्र की जांच की थी.
दल ने कहा कि संयंत्र से भारी मात्रा में प्रदूषणकारी पदार्थ बाहर आ रहे हैं. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, “सरकार को भेजी गई हाल की रिपोर्ट में कहा गया कि यह स्वीकृति देने की शर्त का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है.”
अधिकारी ने कहा कि संयंत्र से उत्सर्जित कचरे का विश्लेषण करने पर पता चला कि उसमें काफी मात्रा में फिनॉल और सायनाइड जैसे घातक पदार्थ हैं. कंपनी के एक अधिकारी ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.