ओडीशा सरकार ने काला जादू किया: मोदी
बालासोर | एजेंसी: नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसने सिर्फ ‘काला जादू’ किया है और राज्य के कोयले व रोजगार के अवसरों की चोरी की है.
मोदी ने यहां एक रैली के दौरान कहा, “ओडिशा में भारी मात्रा में प्राकृतिक संसाधन है लेकिन सरकार इसका सही इस्तेमाल करने में नाकाम रही है. उन्होंने सिर्फ काला जादू किया है और कोयले व रोजगार की चोरी की है.”
उन्होंने कांग्रेस पर सिर्फ चुनाव के दौरान गरीबी की बात करने का आरोप लगाया.
मोदी ने कहा, “जब चुनाव का समय आता है, कांग्रेस को गरीबी के बारे में बात करना याद आता है. मैं अनुभव और उनके रिकार्ड के आधार पर बात कर रहा हूं.”
उन्होंने मतदाताओं से भाजापा के चुनाव चिन्ह ‘कमल’ पर मुहर लगाने की अपील की.
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, “आपने कांग्रेस को 60 साल दिए हैं. मुझे छह महीने दीजिए और आप बदलाव देखेंगे.” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चुनाव हार जाएगी.