ओडिशा: अस्पताल में आग, 24 मरे
भुवनेश्वर | समाचार डेस्क: भुवनेश्वर के अस्पताल में आग से 24 लोगों की मौत हो गई. भुवनेश्वर के सम अस्पताल के आईसीयू में लगी आग से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों के अनुसार मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. घायलों को दूसरें अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है.
माना जा रहा है कि सम अस्पताल की पहली मंजिल पर बने डायलिसिस वॉर्ड में बिजली शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी जो पास के आईसीयू सहित अन्य जगह तक तुरंत फैल गई. सम अस्पताल की इमारत चार मंजिला है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिया कि वे सम अस्पताल से लाये गये मरीजों को जरूरी इलाज मुहैया कराएं. उन्होंने सभी निजी अस्पतालों से भी अनुरोध किया कि वे सम अस्पताल के मरीजों का इलाज करें.
Visited Capital hospital to oversee treatment of evacuated patients from fire in private hospital in Bhubaneswar; condole loss of lives
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) 17 अक्तूबर 2016
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘गहरा दुख’ व्यक्त करते हुए इसे ‘दिमाग झकझोर देने वाली’ घटना करार दिया.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “ओडिशा के अस्पताल में लगी आग में लोगों की जान जाने से काफी दुखी हूं. यह त्रासदी दिमाग को झकझोर देने वाली है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं.”
Deeply anguished by the loss of lives in the hospital fire in Odisha. The tragedy is mind-numbing. My thoughts are with bereaved families.
— Narendra Modi (@narendramodi) 17 अक्तूबर 2016
उधर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं. सभी घायलों का इलाज मुख्यमंत्री सहायता कोष से किया जा रहा है.
Ordered Revenue Divisional commissioner to enquire in to this very tragic incident 2/2
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) 17 अक्तूबर 2016
Expenses for treatment of the injured persons in the fire incident to be borne by State Government from CM relief fund 1/2
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) 17 अक्तूबर 2016