ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में ठंड की वापसी

रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ में नए साल की पहली सुबह के साथ एक बार फिर ठंड ने दस्तक दे दी है. पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ठंड का असर फिर दिखने लगा है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. इसके साथ ही आने वाले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी धीरे-धीरे खत्म हो रही है. हवा उत्तर दिशा की ओर हो चुकी है. लेकिन मौसम साफ होने में अभी भी चार से पांच दिन लग सकता है. मंगलवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं सबसे ज्यादा तापमान 23.3 डिग्री सुकमा में दर्ज किया गया है.

प्रदेश की राजधानी रायपुर में पिछले एक सप्ताह से ठंड का असर नहीं था. इन दिनों यहां बादल छाए हुए थे, जिससे ठंडक का एहसास नहीं हो रहा था. लेकिन अब रायपुर में ठंड बढ़ने लगी है.

यहां साल के आखिरी दिन अधिकतम तापमान के साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि पिछले दस सालों की तुलना में यहां ठंड का अता-पता नहीं था.

वहीं सरगुजा संभाग में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. साथ ही यहां के कई जिलों में कोहरा छाया रहा.

सरगुजा संभाग में पिछले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री से अधिक की गिरावट आई है.

सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया है.

वहीं मैनपाट एवं सामरी पाट में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया है.

कोहरा ने लगाया वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक

बुधवार को सरगुजा संभाग में सुबह घना कोहरा छाया रहा. संभाग में मौसम में नमी का असर बना हुआ है, इसके कारण कोहरा छा रहा है.

घने कोहरे के कारण सुबह के समय वाहन चालकों ने रफ्तार धीमी कर वाहन चलाते देखे गए.

साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों के हेड लाइट जलाकर चल रहे थे.

इन दिनों सरगुजा संभाग में लगातार कोहरे का असर दिख सकता है. दूसरी ओर कोहरे के कारण पाट क्षेत्रों का नजारा आकर्षक हो गया है.

मैनपाट का पूरा इलाका कोहरे से ढंका रहा, जो यहां पहुंचने वाले सैलानियों को आकर्षित कर रहा है.

error: Content is protected !!