ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

मुंगेली में 21 की जगह 16 क्विंटल धान खरीदने वाले प्रभारी को नोटिस

मुंगेली|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के टेमरी धान खरीदी केन्द्र में 21 क्विंटल की जगह 16 क्विंटल धान खरीदी को लेकर
सोमवार को भारी विवाद हुआ. 16 क्विंटल धान खरीदी के फैसले से किसान आक्रोशित हो गए और नवागढ़ मुख्यमार्ग पर धान की बोरी रखकर चक्काजाम कर दिया.

इसकी जानकारी लगते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी शुरू करवाया. उसके बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया.

इस घटना के बाद मुंगेली कलेक्टर ने टेमरी धान खरीदी केन्द्र की शिकायत को गंभीरता से लिया और समिति प्रभारी को नोटिस जारी किया है.

विरोध प्रदर्शन के बाद जागा प्रशासन

टेमरी धान खरीदी केंद्र में सोमवार को किसान समर्थन मूल्य पर धान बेचने गए थे.

वहां जाने के बाद किसानों को पता चला कि प्रति एकड़ मात्र 16 क्विंटल धान ही खरीदा जा रहा है.

प्रति एकड़ 16 क्विंटल के हिसाब से बारदाना भी दिया जा रहा था.

इस फैसले से किसान आक्रोशित हो गए और धान खरीदी का विरोध करते हुए चक्काजाम कर दिया.

मामला गरमाता देख जिला प्रशासन हरकत में आया. उसके बाद तहसीलदार किसानों को आश्वस्त किया कि शासन की मंशा अनुरूप प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा जाएगा.

कलेक्टर ने कहा- कोताही बर्दाश्त नहीं

उधर किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद कलेक्टर राहुल देव एवं एसपी भोजराम पटेल ने कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में धान खरीदी से संबंधित अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक ली.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में धान खरीदी होनी चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसके बाद उन्होंने सेवा सहकारी समिति टेमरी के प्रभारी दाऊ सिंह परिहार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए.

error: Content is protected !!