राजीव जैसे अच्छा लिखने वाले देश में कम: डॉ. रमन
रायपुर | विशेष संवाददाता: बस्तर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और वर्तमान परिवेश पर लिखी गई किताब `आमचो बस्तर’ के लेखक राजीव रंजन प्रसाद ने आज यहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की.
श्री प्रसाद ने मुख्यमंत्री को अपनी नई कृति `बस्तर के जन नायक’ भेंट की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने आमचो बस्तर पढ़ी है और यह एक अच्छी कृति है.
डॉ. रमन ने कहा कि राजीव जैसे लेखक देश में कम ही हैं वे अच्छा लिख रहे हैं. श्री प्रसाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि बस्तर की ही पृष्ठभूमि पर उनकी एक और किताब मौन मगध में प्रकाशित हो चुकी है इसके अलावा सलवा जुड़ूम पर आधारित एक और उपन्यास प्रकाशन की प्रक्रिया में है.
राजीव ने बताया कि उन्होंने बस्तर के नाग शासकों के संदर्भ में अनुसंधान किया है और इस पर भी उपन्यास की तैयारी कर रहे हैं. डॉ. रमन ने राजीव को उनकी रचनात्मकता के लिए बधाई दी और शुभकामनाएं दी.