देश विदेश

उ. कोरिया ने लंबी दूरी का राकेट दागा

सोल | समाचार डेस्क: उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी के राकेट का परीक्षण किया है. इसे प्रतिबंधित मिसाइल तकनीक का उल्लंघन माना जा रहा है. दक्षिण कोरिया ने इसकी जानकारी दी है. यह राकेट उत्तर कोरिया के पश्चिमी बेस से छोड़ा गया तथा यह जापान को ओकीनावा द्वीप के उपर से गुजरा.

जानकारों का मानना है कि उत्तर कोरिया के राकेटों की पहुंच अमरीकी शहरों तक हो गई है. अमरीका, जापान और दक्षिण कोरिया ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए रविवार को ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी बैठक बुलाए जाने का अनुरोध किया है.

उल्लेखनीय है कि 6 जनवरी को उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया था. जाहिर है कि इससे उत्तर कोरिया का दक्षिण कोरिया से तनाव बढ़ेगा.

error: Content is protected !!