राष्ट्र

पूर्वोत्तर के छात्र की पिटाई से मौत

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: अरुणाचल प्रदेश के एक छात्र की दिल्ली के लाजपत नगर में 7-8 लोगों द्वारा की गई पिटाई से मौत हो गई. मृतक निदो तानियाम के पिता अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेसी विधायक हैं. युवक के रिश्तेदारों और मित्रों ने इसे नस्लवादी हिंसा का मामला बताया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को दिल्ली में पढ़ने वाला निदो तानियाम अपने कुछ मित्रों के साथ लाजपत नगर की एक दुकान के पास खड़ा था, तभी वहां के एक दुकानदार ने उसके बालों को लेकर कुछ टिप्पणी की जिससे निदो तानियाम की उस दुकानदार से पहले बहस और फिर झगड़ा हो गया.

इसके बाद 7-8 दुकानदारों ने निदो तानियाम को बुरी तरह से पीट दिया. निदो तानियाम के दोस्तों का कहना है कि इस पुलिस वहां मौजूद अरुणाचल के चारों छात्रों को अपने साथ ले गई थी लेकिन बाद में उसने उन्हें वहीं छोड़ दिया जिसके बाद उन दुकानदारों ने निदो को फिर से पीटा.

इस हमले में घायल निदो ने आज शुक्रवार को दम तोड़ दिया. पुलिस ने कहा कि वह दिल्ली के लाजपत नगर-1 इलाके के दुकानदारों से पूछताछ कर रही है, जहां यह घटना हुई है

error: Content is protected !!