ताज़ा खबरदेश विदेश

मणिपुर की हालत में सुधार नहीं-राहुल गांधी

नई दिल्ली | डेस्क: राहुल गांधी ने कहा है कि मणिपुर की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वो मणिपुर की मदद करना चाहते हैं.

सोमवार को राहुल गांधी मणिपुर के दौरे पर पहुंचे थे.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा-“मणिपुर में स्थिति खराब होने के बाद यह तीसरी बार है जब मैं यहां आया हूं. सच कहूं तो मुझे ऐसी उम्मीद थी कि ज़मीनी स्थितियों में कुछ सुधार आया होगा. लेकिन मुझे ये देख कर निराशा हुई है कि स्थिति में अभी भी कोई सुधार नहीं आया है और वो सही होने के आस-पास भी नहीं पहुंच सकी है.”

राहुल गांधी ने कहा-” मैंने कैंपों में जाकर लोगों से मुलाकात की और उनके दुख-दर्द को सुना. मैं यहां उन लोगों को सुनने के लिए आया हूं और उन लोगों को यह भरोसा दिलाने के लिए आया हूं कि विपक्ष में कोई है जो सरकार पर इस बात का दबाव बनाएगा कि उनके लिए कुछ किया जाए.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भावुक अपील करते हुए कहा- “मैं मणिपुर के सभी लोगों से यह कहना चाहता हूं कि मैं यहां आपका भाई बनकर आया हूं. मैं यहां एक ऐसे व्यक्ति के रूप में आया हूं जो आपकी मदद करना चाहता है.”

error: Content is protected !!