कंगना के बयान पर ध्यान न दें-नीतीश
पटना | डेस्क: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 1947 में मिली आज़ादी को भीख बताने संबंधी बयान पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों की अनदेखी की जानी चाहिए.
गौरतलब है कि कंगना रनौत नामक एक अभिनेत्री ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि भारत को सही मायने में आजादी 2014 में मिली थी जब पीएम नरेंद्र मोदी सत्ता में आए. हमें जो आजादी 1947 में मिली थी, वह ‘भीख’ थी.
बाद में उन्होंने सफाई दी थी कि जहां 2014 में आजादी मिलने से संबंध है मेरा यह कहना था कि भले ही भौतिक रूप से हमारे पास आजादी हो लेकिन भारत की चेतना और विवेक 2014 में ‘आजाद’ हुआ.
अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “इसे कोई कैसे प्रकाशित कर सकते हैं? इसके मायने क्या हैं क्या इसे नोटिस भी किया जाना चाहिए, क्या इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए?”
उन्होंने कहा कि “कौन नहीं जानता कि हमने आजादी कब हासिल की. ऐसे बयानों को जीरो इर्म्पोटेंस दी जानी चाहिए. यहां तक कि हमें इसका मजाक बनाना चाहिए.ये लोग प्रचार हासिल करने के लिए ऐसी बातें करते हैं. मैं ऐसे लोगों पर ध्यान नहीं देता. मेरा ध्यान इन चीजों पर नहीं रहता.”