नितेश ने पैरालंपिक में भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड
पेरिस|डेस्कः पेरिस पैरालंपिक में सोमवार को भारत के शटलर नितेश कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है, वहीं डिस्कस थ्रो में योगेश कथुनिया ने रजत पदक जीत लिया है.
पेरिस पैरालंपिक में यह भारत का 9वां पदक और दूसरा गोल्ड है.
भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने 21-14 से जीता.
दूसरे गेम में वह पिछड़ गए और ब्रिटेन के डेनियल बेथेल ने यह गेम 18-21 से जीत लिया.
तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने मिली और एक समय स्कोर 20-20 पर पहुंच गया था.
आखिरी समय में नितेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 23-21 से यह मैच जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया.
नितेश ने 80 मिनट तक चले फाइनल में 21-14, 18-21, 23-21 से जीत दर्ज की है.
इससे पहले महिला निशानेबाज अवनि लेखरा ने स्वर्ण पदक जीता था.
इस जीत के साथ नितेश एसएल3 वर्ग का स्वर्ण पदक भारत के पास रखने में बरकरार रहा.
टोक्यो में तीन साल पहले जब पैरा बैडमिंटन ने पदार्पण किया था तो प्रमोद भगत ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था.
इस जीत के बाद नितेश ने कहा कि मैं आमतौर पर इतने धैर्य के साथ नहीं खेलता हूं. मैं अपने स्ट्रोक पर भरोसा करता हूं. पहले गेम में शुरुआत की तो मैंने योजना बनाई कि मुझे सहज होने के लिए पहले कुछ अंक अच्छी तरह खेलने होंगे. मैंने देखा कि वह हताश दिख रहा था, फिर मैं अपने स्ट्रोक खेलना शुरू किया. बस स्थिर खेल खेलने की कोशिश की.
योगेश कथुनिया ने जीता रजत
इससे पहले भारत के योगेश कथुनिया ने इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की डिस्कस थ्रो एफ-56 स्पर्धा में रजत पदक जीता है.
योगेश ने लगातार दूसरे पैरलांपिक में सिल्वर जीता है. इससे पहले योगेश ने टोक्यो पैरालंपिक में भी सिल्वर जीता था.
योगेश ने पहले प्रयास में 42.22 मीटर का थ्रो किया, जो उनका बेस्ट प्रयास रहा.
इसके बाद योगश ने दूसरा थ्रो 41.50 मीटर, तीसरा थ्रो 41.55 मीटर, चौथा थ्रो 40.33 मीटर, पांचवां थ्रो 40.89 मीटर और छठा थ्रो 39.68 मीटर फेंका.
ब्राजील के बतिस्ता डॉस सैंटोस क्लॉडनी ने 46.86 के बेस्ट थ्रो के साथ इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता.
बतिस्ता का ये थ्रो पैरालंपिक गेम्स के इतिहास में इस इवेंट का बेस्ट थ्रो रहा.
वहीं ग्रीस के त्जौनीस कोंस्टैंटिनोस ने 41.32 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
पेरिस पैरालंपिक में भारत के मेडल की संख्या अब नौ हो गई है.
भारत ने अब तक दो गोल्ड, तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल जीता है.