छत्तीसगढ़

150 छात्र होंगे एनआईटी से बाहर

रायपुर | डेस्क: रायपुर का एनआईटी फिसड्डी छात्रों को बाहर करेगा. ये ऐसे छात्र हैं, जो पिछले 10-15 सालों से यहां पढाई कर रहे हैं लेकिन आज तक ये पास नहीं हो सके हैं. अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक फैसले के बाद प्रबंधन ने तय किया है कि ऐसे छात्रों का बाहर का रास्ता दिखाया जाये.

असल में एनआईटी यानी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के चार वर्षीय पाठ्यक्रम को अधिकतम सात साल में पूरा करने का सामान्य नियम है. लेकिन कई छात्र सात साल से अधिक का समय एनआईटी में गुजार चुके थे और वे अब तक पास नहीं हो पाये.

इसके बाद जब प्रबंधन ने ऐसे छात्रों को नोटिस दी तो छात्र पूरे मामले को हाईकोर्ट में ले गये. मामला अदालत में चलता रहा और अंतत: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एनआईटी प्रबंधन के नियम को सही ठहरा दिया. अब प्रबंधन का कहना है कि वह हाईकोर्ट के इस फैसले को आधार बना कर इन छात्रों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर रहे हैं. एनआईटी प्रबंधन का कहना है कि ऐसे छात्रों की संख्या लगभग 150 के आसपास है.

error: Content is protected !!