ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

गरियाबंद-धमतरी के 11 ठिकानों पर एनआईए का छापा

रायपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धमतरी और गरियाबंद जिले में 11 अलग-अलग लोगों के घरों में छापेमार कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम को लाखों रुपये नगद सहित आईईडी बम, नक्सल साहित्य, मोबाइल फोन समेत कई अन्य दस्तावेज मिले हैं.

ज्ञात हो कि साल 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान कथित माओवादियों ने गरियाबंद के बड़ेगोबरा में मतदान के बाद लौट रहे मतदान दल पर ब्लास्ट कर हमला किया था.

इस हमले में आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया था. इस घटना की जांच सरकार ने एनआईए को सौंपी थी.

एनआईए को जांच में पता चला कि आईईडी ब्लास्ट के पीछे नक्सलियों के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन का हाथ था.

इसके बाद एनआईए की टीम ने गरियाबंद और धमतरी जिले के अंदरूनी और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गोपनीय रूप से जांच शुरू की.

जांच में पता चला कि कई संदिग्धों का माओवादियों के साथ संबंध है.

ये लोग झारखंड के गिरिडीह के पारसनाथ इलाके में सीपीआई माओवादी के सदस्यों को रसद और इलेक्ट्रॉनिक सामान पहुंचाने में शामिल थे.

इन लोगों से मिले सुराग के आधार पर टीम ने फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए गरियाबंद और धमतरी जिले के अलग-अलग 11 संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश दी.

जिसमें रावन डिग्गी, सेमरा, मैनपुर, घोरागांव और केराबहरा गांव में जांच के दौरान कई संदिग्ध लोगों के पास से अलग-अलग दस्तावेज बरामद किए गए.

error: Content is protected !!