कलारचना

‘NH10’ में वास्तविक एक्शन: निर्देशक

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: फिल्म ‘एनएच 10’ के एक्शन दृश्य वास्तविक लगते हैं तथा इसके लिये अनुष्का शर्मा ने बकायदा प्रशिक्षण लिया था. फिल्म ‘एनएच 10’ के निर्देशक ने कहा कि इसमें एक्शन को आकर्षक बनाकर प्रस्तुत नहीं किया गया है. उन्होंने आगे कहा अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ‘एनएच 10’ में फिल्माए गए एक्शन दृश्यों को आकर्षक बनाकर पेश नहीं किया गया है. यह बात फिल्म के निर्देशक नवदीप सिंह ने कही है. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ नील भूपलम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

सिंह ने कहा, “अनुष्का और नील ने एक साथ वर्कशॉप की थी और मैं एक बात निश्चित तौर पर कहूंगा कि फिल्म में इन दोनों की जोड़ी बहुत ही अच्छी लग रही है. जहां तक एक्शन की बात है, तो इसे फिल्म में आकर्षक नहीं बनाया गया है. इसमें एक्शन बहुत ही वास्तविक लगता है और इसके लिए अनुष्का ने प्रशिक्षण भी लिया था.”

फिल्म ‘एनएच 10’ का निर्माण फैंटम प्रोडक्शन, ईरोज इंटरनेशनल और क्लीन स्लेट फिल्म्स ने मिलकर किया है. इस फिल्म के माध्यम से अनुष्का फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख रही हैं.

फिल्म के निर्देशक के मुताबिक, फिल्म के माध्यम से समाज में फैली नकारात्मकता को दिखाने का प्रयास किया गया है.

NH10 Official Trailer Launch

error: Content is protected !!