प्रधानमंत्री ने गिनाये आर्थिक कठिनाईयों के कारण
नई दिल्ली | एजेंसी: राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि “देश के सामने कठिन आर्थिक स्थिति पैदा हो गई है और इसके कई कारण हैं.” मनमोहन सिंह ने बताया कि “यदि कोई घरेलू कारण हैं, तो मैं उससे इंकार नहीं करता हूं, लेकिन कई विदेशी कारण भी हैं और अमेरिकी मौद्रिक रुख में बदलाव से पैदा होने वाले कारण इनमें से एक हैं.”
उन्होंने कहा, “सीरिया में सन्निकट तनाव से पैदा होने वाली समस्याएं भी हैं और तेल कीमतों के कई अवश्यंभावी परिणाम भी सामने हैं.”
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कहा कि देश के सामने कठिन आर्थिक स्थिति पैदा हो गई है और कई घरेलू और विदेशी कारणों ने इसमें योगदान किया है.
इससे पहले लोकसभा में कई राजनीतिक दलों द्वारा डॉलर के मुकाबले रुपये के अवमूल्यन पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बयान जारी करने की मांग की गई थी. लोकसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू होते ही कई सांसद प्रधानमंत्री से रुपये में गिरावट पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों की जानकारी सदन को देने की मांग करने लगे.