आतंकवादी हमले में पुलिसकर्मी घायल
हैदराबाद | एजेंसी: चित्तूर जिले में आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु पुलिस की आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त मुहिम में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में दोनों राज्यों की पुलिस खोजी अभियान चला रही थी.
दोनों राज्यों की पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है और आतंकवादियों को निकालने की कोशिश जारी है. दोनों राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
हैदराबाद में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आंध्र प्रदेश के आतंक-निरोधी दस्ते ‘आक्टोपस’ के सुरक्षा बलों को पुट्टर भेजा जा रहा है.
गौर तलब है कि तमिलनाडु पुलिस ने शनिवार सुबह इलाके में खोजी अभियान शुरू किया और खबर है कि घटनास्थल से उन्होंने एक बंदूक और दो बम बरामद किए हैं.
इससे पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि इस घर में आतंकवादी छुपे हुए हैं. बहरहाल घायल पुलिसकर्मी को चिकित्सा के लिये अस्पताल ले जाया गया है.