गांवों में मनाया जा रहा रोपा तिहार
दंतेवाड़ा । एजेंसी: अति वर्षा से जहां क्षेत्र के किसानों को दूसरी-तीसरी बार बोनी करनी पड़ी, वहीं बारिश कम होते ही रोपा लगाने का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है. जिन किसानों के यहां रोपा लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है उनके खेतों में काम करने वाले मजदूर छक कर मंद पीते हुए दावत उड़ाते रोपा तिहार मना रहे हैं.
धान बोआई और रोपा लगाने के बाद क्षेत्र के गांवों में तिहार मनाने की परंपरा है. खास कर बड़े किसान रोपाई के बाद खेतों में काम करने वाले अपने मजदूरों को दावत देते हैं. बाकायदा बकरा काट और मंद बांट उन्हें कार्य के प्रति प्रोत्साहित किया जाता है. इन दिनों गांव-गांव में रोपाई के बाद मजदूरों को दावत दी जा रही है.
इस संदर्भ में जावंगा के किसान व पूर्व सरपंच बोमड़ाराम कवासी ने बताया कि दरअसल मजदूरों को रोपाई के बाद दावत देने की परंपरा इसलिए शुरू हुई है ताकि आने वाले समय में भी यही मजदूर उनके खेतों में काम करने के लिए सहर्ष तैयार हों. रोपा तिहार किसान और कृषि मजदूरों के मध्य तालमेल बिठाने का सशक्त माध्यम है.