ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

सीजीपीएससी में 246 पदों पर नई भर्ती

रायपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 246 पदों पर नई भर्ती निकाली है. इसके लिए आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

इस बार सबसे ज्यादा 90 पद आबकारी सब इंस्पेक्टर के हैं.

इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर, जेल अधीक्षक, राज्य वित्त सेवा अधिकारी जैसे 17 अलग-अलग विभाग के पद शामिल हैं.

सीजीपीएससी का ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 30 दिसंबर 2024 तक भरे जाएंगे.

इसके बाद 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच फॉर्म में करेक्शन किया जा सकेगा.

प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2025 को होगी. ये परीक्षाएं दो पालियों में होगी.

पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक परीक्षा होगी.

मुख्य परीक्षा के लिए संभावित तिथि 26,27,28 और 29 जून 2025 निर्धारित की गई है.

अधिक जानकारी www.psc.cg.gov.in पर देखी जा सकती है.

error: Content is protected !!