सर्वोच्च न्यायालय का नया पिन कोड नंबर
दिल्ली | एजेंसी: संचार एवं सूचना तकनीक मंत्रालय, डाक विभाग द्वारा शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय के लिए विशिष्ट पिन कोड जारी किया जाएगा. सर्वोच्च न्यायालय का यह पिन कोड 110201 होगा. इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी सदाशिवम तथा संचार एवं सूचना तकनीक मंत्री श्री कपिल सिब्बल भी उपस्थित होंगे.
पोस्टल इंडैक्स नंबर अर्थात पिन कोड भारतीय डाक द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाला छह संख्याओं का कोड होता है. इसका शुरूआत 15 अगस्त 1972 को की गई थी. देश में नौ पिन क्षेत्र हैं. इनमें से आठ भौगोलिक क्षेत्रों के लिए हैं, जबकि नौवां सेना डाक सेवा के लिए आरक्षित है. पहली संख्या इन क्षेत्रों के क्रम को दर्शाती है. पहली दो संख्याएं उप-क्षेत्र अथवा किसी डाक सर्कल को दर्शातीं हैं. पहली तीन संख्याएं राजस्व जिले को दर्शातीं हैं. अंतिम तीन संख्याएं गंतव्य डाक कार्यालय को दर्शाती है.
इस अवसर पर डाक विभाग स्थानीयता आधारित दिल्ली ऑन लाइन पिन कोड खोज डायरेक्टरी भी आरंभ करने जा रहा है.