नेपाल: ओली नये प्रधानमंत्री
काठमांडू | समाचार डेस्क: नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष खडग प्रसाद शर्मा ओली को रविवार को नेपाल का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया. संसद में हुए मतदान में उन्होंने कार्यवाहक प्रधानमंत्री सुशील कोईराला को पराजित किया.
नेपाल में 20 सितंबर को नए संविधान को राष्ट्रपति ने मंजूरी दी थी. इसी के तहत नए प्रधानमंत्री का चुनाव किया गया. नेपाली संसद में आज हुए मतदान में सीपीएन-यूएमएल के प्रमुख ओली को 338 मत मिले, जबकि नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष कोइराला ने सिर्फ 249 मत हासिल किए. प्रधानमंत्री चुने जाने के लिए 299 मतों की जरुरत थी. कुल 587 सदस्यों ने मतदान किया. मतदान के दौरान सांसदों को तटस्थ रहने की इजाजत नहीं होती है.
ओली को यूसीपीएन-माओवादी, राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक पार्टी-नेपाल, मधेसी जनाधिकार फोरम-डेमोक्रेटिक तथा कुछ और दलों का समर्थन हासिल था. दूसरी तरफ युनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेसी फ्रंट में शामिल चार दलों ने कोइराला का समर्थन किया.