भूकंप से नेपाल में 66 लाख पीड़ित: UN
काठमांडू | समाचार डेस्क: संयुक्त राष्ट्र संघ का आकलन है कि नेपाल में विनाशकारी भूकंप से 66 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने काठमांडू में रविवार को यह जानकारी दी.
भूकंप से माउंट एवरेस्ट क्षेत्र में हिमस्खलन हुआ, जिससे एवरेस्ट पर बनाए गए शिविर नष्ट हो गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, “मानूसन के तेजी से आने की वजह से राहत और बचाव अभियानों में बाधा आ सकती है.”
संयुक्त राष्ट्र आपदा आकलन दल के सहयोग के साथ संयुक्त राष्ट्र रेजिडेंट कॉर्डिनेटर का कार्यालय और अन्य संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां नेपाल सरकार के नेतृत्व में काम करेंगी.
यह दल शनिवार को आए भूकंप में प्रभावितों की तत्काल मदद को पहचानकर उसका आकलन करने के लिए रविवार को काठमांडू पहुंच गया.
संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कॉर्डिनेटर जैमी मैकगोलड्रिक ने कहा, “हम इस दुखद त्रासदी में नेपाल सरकार का सहयोग करने को तैयार हैं.”
उन्होंने कहा, “यह जरूरी है कि हम तीव्र और प्रभावी कदम उठाएं. हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि आगे किसी की मौत न हो और अधिक जरूरतमंदों की मदद करने को प्राथमिकता दी जाए.”