नेपाल मृतकों की संख्या 7,557 हुई
काठमांडू | एजेंसी: नेपाल में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,557 हो गई है. उल्लेखनीय है कि नेपाल में 254 अप्रैल को तीव्र भूकंप आया था. यह जानकारी गृह मंत्रालय की ओर से दी गई. गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार को कहा गया कि विनाशकारी भूकंप में 10,718 इमारतें तबाह हो गई, जबकि 14,741 को आंशिक नुकसान पहुंचा है.
करीब 1,91,058 मकान जमींदोज हो गए और 1,75,162 को आंशिक क्षति पहुंची है.
मंत्रालय ने बताया कि भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान सिंधुपालचौक जिले को हुआ, जहां 2,911 लोग मारे गए. काठमांडू में 1,202 और नुवाकोट में 904 लोगों की जानें गईं.