नेपाल में भूकंप की भेट चढ़े 3351
काठमांडू | समाचार डेस्क: नेपाल में भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 3,351 हो गई है. वहीं, 6,833 लोग घायल हो गए हैं. देश के गृह मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के अनुसार, नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता लक्ष्मी धकाल ने कहा कि नेपाल की राजधानी काठमांडू के पास सिंधुपालचौक में 875 लोगों की मौत हुई है, जो किसी जिले में मरने वालों की सबसे बड़ी संख्या है.
गौरतलब है कि शनिवार को आए 7.9 तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप में मध्य नेपाल सर्वाधिक प्रभावित हुआ है.
इस भूकंप और इसके बाद के 15 झटकों में मध्य, पश्चिमी, मध्य-पश्चिमी और नेपाल के दूरवर्ती पश्चिमी इलाके प्रभावित हुए.
अधिकारियों का कहना है कि भूकंप की वजह से देश में अरबों डॉलर की संपत्ति नष्ट हो गई है.