देश विदेश

नेपाल में हेलीकॉप्टर क्रैश, सात मृत

काठमांडो | समाचार डेस्क: नेपाल में बीमार बच्चे को काठमांडो ले जा रहा एक निजी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे उसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर से नवजात बच्चे को इलाज के लिये काठमांडो ले जाया जा रहा था. दुर्घटना नेपाल के नुवाकोट जिले के जंगल क्षेत्र में हुई है.

गोरखा से उड़ान भरने के बाद द फिशटेल एयर हेलीकॉप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर से संपर्क टूट गया. अधिकारियों ने कहा कि हेलीकॉप्टर काठमांडो के 150 किलोमीटर पश्चिम में नुवाकोट जिले में भटिना डांडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

नेपाल नागर विमानन प्राधिकरण ने कहा कि 9एन-एकेए हेलीकॉप्टर में सवार पायलट रंजन लिम्बू सहित सभी सात लोगों की मौत हो गई है. नेपाल नागर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता देवेंद्र केसी ने कहा कि नेपाल सेना की एक टीम और अन्य बचाव अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर लगाया गया है.

फिशटेल एयर के रमेश शिवकोटी ने कहा कि जांच के बिना हम हादसे का कारण नहीं बता सकते हैं. हादसे के कारणों की अभी तक जांच नहीं हुई है. गौरतलब है कि नेपाल में सड़क परिवहन की सुविधा बहुत ही कम होने और सड़क संपर्क सीमित होने के कारण हवाई यात्रा बहुत ही लोकप्रिय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!