नीरव मोदी की वापसी की राह आसान
लंदन | डेस्क: भारत का भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी की भारत वापसी का रास्ता साफ होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो उन्हें जल्दी ही भारत लाया जा सकेगा.
लंदन में हाई कोर्ट ने आज हीरा व्यापारी नीरव मोदी की उस याचिका को खारिज़ कर दिया है जिसमें उन्होंने भारत प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ रोक लगाने की मांग की थी.
बीबीसी के अनुसार मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से क़रीब 13 हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज़ लेकर न चुकाने का आरोप है.
इसे भारत का सबसे बड़ा बैंक घोटाला भी माना जाता है.
भारत प्रत्यर्पण किए जाने का फैसला लॉर्ड जस्टिस जेरेमी स्टुअर्ट स्मिथ और जस्टिस रॉबर्ट जे ने सुनाया है.
51 साल के नीरव मोदी फिलहाल लंदन में वांड्सवर्थ जेल में हैं.
मोदी की मानसिक स्थिति खराब बताते हुए वकीलों ने हाई कोर्ट में अपील दायर की थी और कहा था कि उनका प्रत्यर्पण करना दमनकारी होगा.
मोदी को मार्च 2019 में लंदन के होल्बोर्न इलाक़े से गिरफ्तार किया गया था.
वे 2018 से ब्रिटेन में हैं
नीरव डायमंड का कारोबार करने वाले परिवार से आते हैं और बेल्जियम के एंटवर्प शहर में उनका पालन-पोषण हुआ है.