राष्ट्र

एऩडीटीवी 9/11…..

नई दिल्ली | विशेष संवाददाता: सोशल मीडिया पर #Ravishkumar ट्रेंड कर रहा है. कल रात के NDTV के प्रसारण के बाद से ट्वीटर तथा फेसबुक पर NDTV के समर्थन की बाढ़ सी आ गई है. कुछ NDTV का विरोध तथा सूचना प्रसारण मंत्रालय के निर्णय की सराहना भी कर रहें हैं. फेसबुक पर मोहम्मद शमीम अंसारी ने कहा है यहूदियों ने 9/11 अंजाम दे कर बिल्डिंग गिराई थी. उन्हीं के चेले यहाँ 9/11 NDTV को गिराने के चक्कर में लाम बंद है.

शुभंकर मुखर्जी ने ट्वीट किया है भारत में पत्रकारिता खतरे में हैं. उन्होंने NDTV के प्राइम टाइम शो का वीडियो भी शेयर किया है.

ट्वीटर पर दीपक कोथियाल ने कहा है आज NDTV पर रोक लगी है, कल मन की बात न सुनने वालों को कोड़े मारे जायेंगे.

कैम ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है NDTV का दिया बुझने से पहले बुरी तरह से फड़फड़ा रहा हैं.

फेसबुक पर ही एक अक्षय अमृत ने सवाल किया है यह आदमी किस मिट्टी का बना है यार! #Ravishkumar

इस तरह से सरकार की ओर से एक दिन के प्रसारण प्रतिबंध का सामना कर रहे समाचार चैनल एनडीटीवी का शुक्रवार रात प्रसारित प्राइम टाइम शो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.

एंकर रवीश कुमार ने अपने शो में दो मूक अभिनय कलाकारों के सहारे सवाल किया कि अगर हम सवाल नहीं पूछेंगे तो क्या करेंगे.

देविका ने ट्वीट किया, “इस ख़ामोशी के ड्रामे के बजाये एनडीटीवी सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं जा रहा है. क्योंकि रवीश कुमार जानते हैं कि एनडीटीवी ने नियमों का उल्लंघन किया है.”

ओम थानवी ने फ़ेसबुक पर लिखा, “आज रवीश का प्राइम टाइम ऐतिहासिक था. उन्होंने सरकार की तंगदिली को बेनक़ाब किया.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!