नक्सलियों ने जन अदालत में 2 ग्रामीणों को दी फांसी
बीजापुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जन-अदालत लगाकर दो ग्रामीणों को फांसी दे दी.
वहीं एक छात्र को रिहा कर दिया गया है.
नक्सलियों ने ग्रामीणों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए घटना को अंजाम दिया.
घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
नक्सलियों ने दो दिन पहले जप्पेमरका गांव के दो ग्रामीण माड़वी सूजा और पोडियाम कोसा को पकड़ कर अपने साथ ले गए थे.
दोनों ग्रामीण के अलावा मिरतुर छात्रावास के छात्र पोडियाम हिड़मा का भी अपहरण किया गया था.
अपहरण के बाद नक्सली तीनों को दो दिनों तक अपने साथ जंगल में घुमाते रहे.
इसके बाद नक्सलियों ने जप्पेमरका गांव में जन-अदालत बुलाई.
जन-अदालत में सैकड़ों की संख्या में जब लोग पहुंचे तो उसके बाद अपहृत तीनों ग्रामीणों को नक्सली लेकर आए और पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए सजा सुनाई.
दोनों ग्रामीणों को सबके सामने ही रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर लटका दिया गया. दूसरी ओर छात्र को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया.
नक्सलियों ने शव ग्रामीणों को सौंपते हुए खबर पुलिस को नहीं देने की धमकी दी है.
नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने घटना की जिम्मेदारी लेते हुए गुरुवार को इसकी तस्वीर जारी की है.